हरिद्वार से इलाहाबाद माघ मेले में भाग लेने जा रहे महंत ने फ़तेहपुर जिले में कहा है की समाज मे खुद को भगवान मामने वाले साधु संतों को भगवान नही मानना चाहिए बल्कि यह संत भगवान तक पहुंचने का माध्यम हो सकते है.मंदिर मुद्दे पर अखाड़ा परिषद ने कहा है की संत समाज को सीएम योगी से काफी उम्मीदे है.योगी व मोदी सरकार मंदिर बनावाकर देश व दुनिया में इतिहास रच सकते है.

 

मोदी और योगी मंदिर बनवाये योगी मंदिर मनवा कर देश दुनिया मे नया इतिहास रच सकते है

हरिद्वार से इलाहाबाद माघ मेले में भाग लेने जा रहे अखिल भारतीय निरजंन अखाड़ा परिषद बगम्भरी गद्दी के महंत दिनेश गिरी महाराज ने फ़तेहपुर जिले में कहा की समाज में खुद को भगवान मानने वाले साधु संतों भगवान नही मानना चाहिए बल्कि साधु संत भगवान तक पहुचने का माध्यम हो सकते है -ऐसे साधु संतों को को अखाड़ा परिषद चिंहित कर रहा है और अचला सप्तमी स्नान के बाद अखाड़ा परिषद की होने वाली बैठक में फिर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे- उन्हीने मंदिर मुद्दे पर कहा कि योगी जी से संत समाज को बड़ी उमीद है मोदी और योगी मंदिर बनवाये योगी मंदिर मनवा कर देश दुनिया मे नया इतिहास रच सकते है.

 

तोगड़िया मामले पर दिनेश गिरी महाराज ने कोई टिप्पणी करने से मना किया

ऐसा सन्त समाज को पूरी उम्मीद है तोगड़िया के मामले को टालते हुए दिनेश गिरी महाराज ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया-हरिद्वार से संगम एक्सप्रेस से माघ मेले में अचला सप्तमी पर्व में भाग लेने जा रहे बगम्भरी गद्दी के बीस महंतो का प्रतिनिघि मंडल आज फ़तेहपुर ट्रेन देर होने की वजह से रुका जहाँ से उन्हें भारी सुरक्षा के साथ बाई रोड इलाहाबाद के लिए रवाना किया गया.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे- मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पाठक ने एक गांव को गोद लिया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें