Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हापुड़: कलयुगी पिता और भाई ने युवती की हत्या कर नहर में फेंका

father and brother murdered woman body thrown into canal

father and brother murdered woman body thrown into canal

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक कलयुगी पिता व भाई की करतूत का खुलासा पुलिस ने किया है. काफी दिनों से घर से गायब युवती की उसके पिता और भाई ने ही गला दबाकर हत्या कर दी।

3 महीने पहले पिता भाई ने गला दबा कर युवती को मारा:

जिले में 3 महीने से लापता लड़की के पड़ोसियों ने उसके गायब होने और हत्या की आशंका जताते हुए युवती के पिता और भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद पुलिस बात में इस बात का खुलासा हुआ कि परिजन युवती के गलत आचरण से आहत थे।
उन्होंने युवती की हत्या कर शव को नहर में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की है।
तीन माह पूर्व पिता-पुत्र ने इस घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस आरोपित पुत्र की तलाश में जुट गई है।

पड़ोसियों की शिकायत पर हुआ खुलासा:

बता दें कि सोमवार को काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी खलील अहमद के साथ अन्य पड़ोसियों ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया का उनके पड़ोसी आस मोहम्मद उर्फ वतन की बीस वर्षीय पुत्री शाईस्ता काफी दिनों गायब है।
उन्हें अंदेशा है कि उसके पिता और भाई अनीस ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार रात को ही सौलाना मोड़ से आरोपित आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.

बेटी के गलत आचरण से परेशान था पिता:

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आस मोहम्मद ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपनी पुत्री शाइस्ता के गलत आचरण से परेशान था। काफी समझाने पर भी वह नहीं सुधरी।
जिसके कारण लगभग तीन माह पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसमें उसके पुत्र अनीस ने भी उसका साथ दिया था।

हत्या के बाद शव नहर में फेंक दिया:

इसके बाद रात में शव को बोरी में बंद करके निधावली जाकर नहर में डाल दिया। इसके बाद वह अपने पुत्र अनीस के साथ पिलखुवा में रहने लगा था।
आरोपित की निशानदेही पर मृतका के कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब अनीस की तलाश कर रही है। शव की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाकर रवाना कर दी गई हैं ।

Related posts

लखनऊ : छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

सीएम योगी से कोई मतभेद नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

Shivani Awasthi
7 years ago

दो दिवसीय ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version