डोपिंग का दंश झेल रहे रेसलर नरसिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, नरसिंह के पिता अपनी शिकायत लेकर पीएम के वाराणसी ऑफिस में पहुंचे।
नहीं जाने दिया पुलिस ने:
- रेसलर नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव अपने गांव के सैकड़ों लोगों के साथ नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित ऑफिस पहुंचे।
- वो यहाँ अपने बेटे के खिलाफ साजिश के तहत सीबीआई जांच की मांग करने आये थे।
- लेकिन पुलिस ने उन्हें अन्दर ही नहीं जाने दिया, जिसके बाद नरसिंह यादव के पिता सैकड़ों समर्थकों के साथ ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठ गए।
- ऑफिस में न घुसने देने पर रेसलर नरसिंह के पिता ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का पिता हूँ, लेकिन नरेन्द्र मोदी के ऑफिस में घुसने भी नहीं दिया गया, मेरा अपमान हुआ है।
- उन्होंने मामले में सुनवाई न होने पर संसद के बाहर धरना देने की भी बात कही।
- डोपिंग का दंश झेल रहे नरसिंह को लेकर उनके पिता ने कहा कि, उनका बेटा नशा नहीं करता है।
- उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वो सांसद होने के नाते आगे आकर सीबीआई जांच की मांग करें।
- उन्होंने ये भी कहा कि, शिकायतकर्ताओं को अन्दर ही नहीं जाने दिया जायेगा तो सांसद ऑफिस का क्या मतलब है।
- कुछ समय बाद ही कांग्रेस के स्थानीय विधायक अजय राय भी धरने में शामिल हो गए।
- इस दौरान कांग्रेसी विधायक ने बताया कि, 2 अगस्त को वाराणसी आ रही सोनिया गाँधी भी नरसिंह के पिता से मुलाकात करेंगी।
- वहीँ पीएम मोदी के ऑफिस प्रमुख शिव शरण पाठक ने कहा कि, मामला बाहर का है और लैटर बनारस में नहीं लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें