यूपी में गुंडों और अवैध कारोबारियों की दंबगई रुकने का नाम नहीं ले रही। योगी सरकार में पुलिस ऐसे बेखौफ गुंडो पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला सीतापुर जिला में है यहां सट्टे और जुए से जुड़े धंधेबाजों ने पिछले दिनों पहले पिता गोली मारी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसकी हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस पर भी दबंगों का जी नहीं भरा तो रविवार को दबंगों ने घायल बाप के मासूम बेटे को भी गोली मार दी। जिसका इलाज भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर चल रहा है। ट्रॉमा सेंटर में पिता पुत्र जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं लेकिन पुलिस खामोश बैठी है।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीनपुर में पिछली 19 फरवरी को दंबगों ने देर रात उदयभान उर्फ रानू सिंह को गोली मारी दी गयी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित ने ऊँचाटीला, तरीनपुर के सभासद नितिन सिंह समेत 6 लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों सभासद नितिन सिंह समेत इम्तियाज़ उर्फ बुग्गी, सुधीर उर्फ अग्गा को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इसके बाद रविवार सुबह जुए और सट्टे से जुड़े कारोबारियों विरुद्ध मुहिम छेड़ने वाले पीड़ित उदयभान मासूम बेटे को गोली खाकर कीमत चुकानी पड़ी। गंभीर रूप से घायल मासूम ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता उदयभान ने बताया कि आरोपी ऊँचाटीला, तरीनपुर के सभासद नितिन सिंह का पूरा परिवारी दंबग है। पूरा परिवार मोहल्ले में जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार करते है। इस कारोबार में पुलिस भी बराबर की हिस्सेदार है जिसके चलते पुलिस कारवाही में ढील दिये रहती है।
ऐसे सभासद नितिन सिंह के सगे भाई वीरू सिंह और बिक्कू सिंह और चाचा राजेश सिंह खिलाफत करने वाली हर आवाज को दबा देते है। यहां तक इलाके की चुंगी चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह भी इन दबंगो की तीमारदारी में जुटे रहते। शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने भी जुए और सट्टे के कारोबार में इस युवक पर हमला होने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने दावा भी किया।
बता दें कि सीतापुर शहर में चल रहे जुए और सट्टे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर पहले भी विवाद की घटनाए सामने आती रही हैं। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे मामलो में ठोस कार्यवाही के बजाय बंदरबांट करने की नियत ने इस कारोबार को अप्रत्यक्ष रूप शक्ति प्रदान करती रही है। जिसका खामियाजा इस पिता पुत्र ने भुगतना पड़ा। अब देखना ये होगा पिता पुत्र को जान से मारने के प्रयास में जनपद सीतापुर की अपनी क्या भूमिका दिखती है।
……………………………………………………………………………….
Web Title : father son shot in sitapur admitted in trauma centre kgmu lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..