भले ही यूपी भाजपा सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करके कुछ दिन तक पुलिसकर्मियों ने आम जनता खूब परेशान किया हो लेकिन इस अभियान से शोहदे बिल्कुल डरने वाले नहीं।
- यह हम नहीं बल्कि यह घटना खुद बता रही है।
- दरअसल एक शोहदे की हरकत और धमकी से तंग आकर एक महिला बैंककर्मी दहशत में है।
- पीड़िता का आरोप है कि धमकी और प्रताड़ना से त्रस्त होकर कुछ दिन पहले ही वह बनारस से नौकरी छोड़कर लखनऊ आई थी।
- बावजूद इसके शोहदा लगातार उसे परेशान कर रहा है।
- इस संबंध में पीड़िता ने आशियाना थाने में तहरीर दी है।
- थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
बैंक में नौकरी कर रही है पीड़िता
- पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर जिले की रहने वाली एक युवती कुछ दिनों से आशियाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में नौकरी कर रही है।
- युवती के अनुसार गाजीपुर के सैदपुर करमपुर निवासी अवनीश पांडेय करीब दो साल से उसे परेशान कर रहा है।
- पहले वह बनारस स्थित एक बैंक में नौकरी करती थी। वहां भी शोहदा उसे लगातार परेशान कर शादी का दबाव बना रहा था।
- शादी से इनकार पर वह जान से मारने की धमकी देता है।
- शोहदा परिवारीजनों को भी फोन कर आए दिन धमकाता रहता है।
- उसकी धमकी से परेशान होकर वह लखनऊ आ गयी और यहां आशियाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में नौकरी करने लगी।
- यहां भी शोहदा उसे लगातार आकर परेशान कर रहा है।
- अक्सर बैंक आते-जाते समय पीछा कर धमकाता रहता है।
- विरोध पर छेड़छाड़ और अश्लीलता करता है।
महिला हेल्पलाईन 1090 में भी नहीं हुई सुनवाई
- पीड़िता के मुताबिक, पिछली 14 अप्रैल को तबीयत खराब होने के कारण वह बैंक नहीं गयी थी, तभी दोपहर अवनीश उसे खोजता हुआ बैंक के अंदर घुस गया।
- उसने ब्रांच मैनेजर से भी अभद्रता की और उन्हें भी धमकाने लगा।
- बैंक में सभी स्टाफ के सामने उसने फोन किया और फोन कर मुझे भी धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
- पीड़िता ने बताया कि जिस दिन अवनीश में बैंक में जाकर धमकाया था।
- 16 अप्रैल को उसने 1090 में फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी।
- इसके बाद भी शोहदे की हरकतें बंद नहीं हुई।
- उसने जब दोबारा 1090 में शिकायत की तो वहां से आशियाना थाने जाकर रिपोर्ट कराने के लिए कहा गया।
- इसके बाद उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
- पीड़िता का कहना है कि पुलिस सिर्फ जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।