उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में एक महिला आरक्षी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव थाना परिसर में ही बने उसके कमरे में लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला आरक्षी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही तनाव में थी और साथ ही बीमार चल रही थी। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता परिजनों के आने के बाद और जांच के बाद ही चल सकेगा। लेकिन महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]
जानकारी के मुताबिक, मामला कमासिन थाना का है। यहां एक महिला आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।थाने में तैनात महिला सिपाही नीतू ने मंगलवार देर शाम अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नीतू थाना परिसर में बने क्वार्टर में ही एक और महिला सिपाही नेहा शुक्ला के साथ रहती थी। कौशांबी के मोहब्बतपुर थाने की रहने वाली नीतू शुक्ला इस थाने में 2017 से तैनात थी।यहां के स्टाफ ने जब इस घटना की जानकारी थाने में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों को दी तो हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें-” background=”Black” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]