उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में एक महिला सिपाही को अश्लील गाने का विरोध करना भारी पड़ गया। महिला सिपाही का आरोप है कि चालक और परिचालक ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए अभद्रता की। साथी सवारियों और महिला सिपाही के शोर मचाने पर दिल्ली जैसा निर्भया कांड होने से बच गया। महिला सिपाही की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर छेड़छाड़ के आरोपी बस के दो चालकों को पुलिस ने जेल भेजकर बस सीज कर दी गई है। हालांकि दो दिन पुरानी इस घटना को कोतवाली पुलिस ने किसी को भनक ही नहीं लगने दी। इस संबंध में शहर कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि महिला सिपाही से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में मंगलवार को दो आरोपी शाहिद व बृजेश को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। फरार बस परिचालक की तलाश की जा रही है जबकि बस को सीज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती 30 सितंबर की रात्रि की है। इसी दिन हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात महिला सिपाही मोनिका ने उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसी रात एक और महिला सिपाही रोडवेज की अनुबंधित बस में सादे कपड़ों में बाराबंकी आ रही थी। सवारियों के बीच अश्लील गाना लगातार बजाया जा रहे थे। देवा कस्बे में कई सवारियां उतर जाने के बाद बस में दो-चार सवारियां ही बची थीं। इस बीच महिला सिपाही ने अश्लील गाना बजाने से बस चालक व परिचालक को मना किया तो शहर से कुछ दूर पहले बस रोककर दो चालक व एक परिचालक महिला सिपाही के पास पहुंचकर अभद्रता व छेड़छाड़ करने लगे।
तीनों की नीयत देखकर महिला सिपाही ने शोर मचाया। कुछ मौजूद सवारियाें ने भी विरोध किया तो तेज रफ्तार बस चलाते हुए चालक ने कहा सब को धमकाया कि बस पलटकर मार दूंगा। रात करीब दस बजे वह बस रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंची। यहां शेष सवारियां उतरने के बाद तीनों ने महिला सिपाही से मारपीट भी की। इस पर वह शोर मचाते हुए पुलिस के पास पहुंची। इस गंभीर घटना को कोतवाली पुलिस ने दो दिन तक इसकी किसी को भनक नहीं लगने दिया। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर बस ड्राइवर मोहम्मद शाहिद निवासी ग्राम डड़ियामऊ व परिचालक हरिओम व दूसरे चालक बृजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हालांकि इस संबंध में बाराबंकी रोडवेज एआरएम एरेस वर्मा ने बताया कि रोडवेज की अनुबंधित बस फतेहपुर से आ रही थी। पता चला था चालक पलटा गांव के पास बस खड़ी कर शौच के लिए चला गया है। वहां से देर में लौटने पर सवारियां विरोध करने लगी। बस स्टेशन पर पहुंचने पर महिला सिपाही की शिकायत पर चालक को पुलिस हिरासत में ले गई थी। बस मालिक से चालक को हटाने के लिए नोटिस दी गई है। परिचालक के खिलाफ शिकायत की कोई जानकारी नहीं है इसलिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। कई सवारियां बस पर मौजूद थी ऐसी स्थिति में अश्लील हरकत का सवाल नहीं उठता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]