राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद के सिद्धौर विकास क्षेत्र की कोठी महिला प्रधान माहेजबी ने मिसाल पेश करते हुए आज अपने ग्राम पंचायत सचिवालय पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर संकल्प लिया गया. जिसके बाद अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, टीकाकरण, महिलाओं को चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया. साथ ही कुपोषण पर विस्तृत चर्चा कर जागरूक किया.
गर्भवती महिलाओं को चुनरी भेंट कर की गोद भराई:
ग्राम पंचायत कोठी की महिला प्रधान मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती है. मगर किसी भी तरह का भेदभाव ना रखते हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चलते हुए सब के लिए दिल खोलकर कार्य करती हैं.
इसी क्रम में आज अपने पंचायत भवन में आयोजित भव्य राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को साड़ी व चुनरी भेंट कर फल की टोकरी देकर गोद भराई की.
स्वच्छता कार्यक्रम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिया बल:
महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने समस्त ग्राम पंचायत की महिलाओं व बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए बताया कि सभी अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गंदगी से अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा होता. आप सभी कृत संकल्पित होकर स्वच्छता अभियान पर कार्य करें.
साथ ही कहा कि बेटियों को स्कूल जरूर भेजें क्योंकि आज की बेटी बेटों से कहीं आगे है. इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नीति को सफल बनाने में सरकार की हर संभव सहायता करें.
कार्यक्रम में मौजूद रही सैकड़ों महिलाएं :
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माहेजबी की अगुवाई में संपन्न हुए.
विशेष सहयोग में रशिम जायसवाल, कृष्णावती,शैलेश अवस्थी, अनीता जायसवाल, कैसर जहां व सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, एएनएम सोनी यादव, यूपी टीवी एसयू सुभाषिनी मौर्या, समस्त आशाबहू और सहायिकाएं शामिल हुईं.
साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्राम पंचायत की सैकड़ों महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]