राजधानी में बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए अब बुखार के रोगियों के लिए फीवर डेस्क की शुरुआत की गयी है। इसके तहत अब बुखार के मरीजों को अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र में जांच व इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। फीवर डेस्क मरीजों को तत्काल मदद व इलाज के लिए जानकारी मुहैया कराएगी।
ये भी पढ़ें : इलाज एक रुपये में, 10 रुपये स्टैण्ड चार्ज
फीवर हेल्प डेस्क हो रही शुरू
- स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के मरीजों के लिए अब एक नयी व्यवस्था शुरु की है।
- स्वास्थ्य विभाग ने ये भी निर्देश दिया है कि अगर कही भी जलभराव के कारण लार्वा बन रहा हो।
- या मरीज के इलाज में कोई दिक्कत आ रही हो तो सीएमओ कंट्रोल रुम 05222622080 पर फोन करें।
- हालांकि आप चाहे तो ये शिकायत आप नगर निगर के कंट्रोल रूम में भी के सकते हैं।
- सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने ये जानकारी सभी से सांझा करने को कहा है।
- सभी सामुदायिक केन्द्रों के अलावा सभी बड़े अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क शुरु की जा रही है।
- जहाँ पर मरीज को जांच से लेकर ओपीडी में डाक्टर कहां मौजूद है।
- इसकी जानकारी भी मुहैया करायी जाएगी ।
ये भी पढ़ें : PETN विस्फोटक को लेकर ADG LO की बैठक!
- अगर मरीज गंभीर है तो उसका इलाज भी कराने में मदद की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि अक्सर डेंगू, स्वाइन फ्लू या अन्य बीमारियों के बारे में कुछ भ्रम होता है।
- इसके लिए वह निकटम स्वास्थ्य केन्द्र पर भी सम्पर्क कर सकते है।
- इसके अलावा कंट्रोल रूम पर भी फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़ें : राजधानी में हर दिन डेंगू मरीजों में हो रहा इजाफा!