प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जिले के एआटीओ से कुछ लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान एआटीओ को बचाने गये दो सिपाहियों में दलालों ने एक सिपाही को लहूलूहान कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घाल सिपाही को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सिपाही का इलाज हो रहा है।

जिलाप्रशासन से पहले हो चुकी है शिकायत

जानकारी के मुताबिक जिले के एआरटीओ दफ्तर में दलालों का बोलबाला काफी दिनों से रहा है। यहां चल रही धांधली को लेकर जिलाअधिकारी मोनिका रानी से इलाके के कुछ लोगों ने शिकायत भी की थी। लेकिन कार्यवाई नहीं किया गया था। उसके बाद इलाके के दलालों और बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा गये। बदमाश आज एआऱटीओ के सिपाहियों को घायल कर दिया। आपको बता दें कि एआरटीओ दफ्तर के बाहर भी दलालों की दुकाने चलती है। जिसे जिला प्रशासन नहीं हटवाया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘हाथ’ से फिसली जीत, कहीं खिला कमल, तो कहीं जीते निर्दल

एआरटीओ दफ्तर के बाहर दलालों का है बोलबाला

घायल सिपाही ने बताया कि दलाल आफिस के अंदर भीड़ लगाये हुए थे।

केवल उनको बाहर जाने के लिए कहा था तभी वे लोग हमलावार हो गए।

सबसे मजे की बात यह की सरकारी कार्यालय में मारपीट के साथ तोड़फोड़ की गई ।

लेकिन जिले की जिलाधिकारी अपने कर्मचारी से हालचाल पूछने का समय दे सकी।

इसी वजह से एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी हो या सिपाही दलालों के आगे कुछ नही बोलपाते है।

जिस कारण आये दिन किसी न किसी के साथ वाहनों के कागजो को फर्जी तरीके से तैयार करवा दिए जाते है।

जब चेकिंग के दौरान वाहन पकड़ा जाता है। तो कागज फर्जी पाये जाते है।

इसी प्रकार चलता रहा तो इस विभाग में कोई फर्रुखाबाद में नौकरी नही करना चाहेगा।

देखना यह होगा की जिले का ए क्लास के अधिकारी को दलालों ने उसके ही आफिस में जमकर पीटा लेकिन पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं कर सकी हैं।

ये भी पढ़ें : वीडियो: पद्मावती के गाने पर मुलायम की बहू अपर्णा ने किया डांस

सिपाही देवेन्द्र को किया घायल

एआरटीओ संजय झा व उसका सिपाही देवेन्द्र कुमार कैश काउंटर पर तैनात थे।

तभी एक युवक लाइन में न लग कार्यालय एक भीतर आकर अपना काम कराने का प्रयास करने लगा।

जिस पर एआरटीओ के निर्देश पर सिपाही देवेन्द्र ने उसे हाथ पकड़कर बाहर करने का प्रयास किया तो वह भड़क गया। उसने अपना अधिवक्ता के रूप में परिचय दिया।

ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव: आज 4 जिलों में 5 रैली करेंगे CM योगी

एआरटीओ के साथ दलालों ने की अभद्रता

लेकिन कुछ ही देर में उसके और भी तकरीबन एक दर्जन साथी आ गये।

उन्होंने कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर कम्प्यूटर इत्य़ादि सामान फेंक दिया।

सिपाही देवेन्द्र को जमीन पर गिराकर जमकर पीट दिया। इसके साथ ही एआरटीओ के साथ जमकर अभद्रता की।

हमलावर मारपीट कर निकले उसी दौरान एआरटीओ ने अपने चालक किशन कुमार को घायल देवेन्द्र को गाड़ी से अस्पताल ले जाने के किये बुलाया।

ये  भी पढ़ें : सीएम योगी ने दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

इस पर हमलावरों ने चालक किशन के साथ पुलिस के सामने ही हाथापाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसआई दीपक कुमार पहुंचे और घायल सिपाही देवेन्द्र कुमार को एआरटीओ ने अपनी गाड़ी से लोहिया अस्पताल भेजा। एसएसआई ने कहा कि एआरटीओ ने मामले के बारे में बताया है उनके निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें