मुजफ्फरनगर: पंद्रह हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

  • मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों की देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी,
  • पुलिस ने सामने से आ रहे संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया,
  • गोली लगने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया,
  • आमने सामने की मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश ईंख के खेत में घुस गया ,
पुलिस ने घण्टो कॉम्बिंग अभियान चलाया
  • खेत में घुसे बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घण्टो कॉम्बिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
  • पकड़े गए घायल बदमाश से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
  • पकड़ा गया घायल बदमाश शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर मुजफ्फरनगर के अलावा कई जनपदों में लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।
  • मामला मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के सम्भलहेड़ा नहर का है जहां देर रात संभल हेड़ा चौकी इंचार्ज चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक कर रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने बाइक रोकने की वजाए पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें संभल हेड़ा चौकी इंचार्ज बाल बाल बचे,
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की
  • जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए ईख के खेत में घुस गया पुलिस ने खेत में घुसे बदमाश को ढूंढने के लिए काफी देर कॉम्बिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गया,
  • पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान ₹15000 के इनामी बदमाश लाखन के रूप में हुई,
  • लाखन पर लूट और डकैती के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें मुजफ्फरनगर और आसपास के कई जनपदों में दर्ज है,
  • पुलिस ने शातिर बदमाश लाखन के पास से एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
  • मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश लूट और डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और बड़ा शातिर किस्म का बदमाश है और ज्यादातर रेल यात्रीयो को नुकसान पहुंचाता था,
  • फरार बदमाश की भी पहचान हो गई है बहुत जल्द वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें