उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है। 15 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता यूपी दौरे पर है। बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार जनता से सीधा संपर्क कर उन्हें अपनी नीतियों से अवगत करा रहे है। इसी क्रम में केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली बीजेपी के लखनऊ स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे।
वित्तमंत्री की प्रेसवार्ता
- उत्तर प्रदेश में बहुमत से जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
- बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भी इस समय यूपी में जमे हुए है।
- मंगलवार को वित्तमंत्री अरूण जेटली लखनऊ में 12.30 बजे एक प्रेसवार्ता करेंगा।
- इस प्रेसवार्ता में जेटली नोटबंदी से जुड़े मुद्दों पर केंद्र का रूख स्पष्ट कर सकते है।
- बता दें कि नोटबंदी की वज़ह से एक बहुत बड़ा वर्ग नाराज भी है।
- वित्तमंत्री इस प्रेसवार्ता के जरिये उनकी यह नाराज़गी दूर करने की कोशिश करेंगे।
- साथ ही नोटबंदी से जुड़े तथ्य भी जनता के सामने रखेंगे।