यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली चोरी करने वाले 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए चलाये जा चेकिंग अभियान के तहत विद्युत टीमों को बिल बकाये में कटे कनेक्शन चलते मिले। वहीं बिना कनेक्शन बिजली चोरी पकड़ी गई।
अवर अभियंताओं ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
- अवर अभियंता रंगलाल पाल ने अमृतपुर में चेकिंग अभियान चलाया।
- बेवर रोड भोलेपुर ग्रामीण बिजलीघर के अवर अभियंता सुजीत गिरी ने टीम के साथ गांव नूरपुर में चेकिंग की।
- बिल बकाये में कटे कनेक्शन चलते पाये जाने पर उन्होंने नूरपुर निवासी सतीश सिंह, रामेश्वर दयाल, राकेश कुमार, ब्रह्मानंद, अनिल कुमार, रामप्रकाश, हिंदूलाल व विश्रम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
- जरारी बिजलीघर के अवर अभियंता आशीष जायसवाल ने गांव ईसापुर निवासी अब्दुल अहद, मो.हनीफ, मो.जाहिर हुसैन के कटे कनेक्शन पर बिजली उपभोग में उनके नाती बिलाल, मो.मइनुद्दीन के खिलाफ, जबकि बिजली चोरी में शहनवाज, साहबे आलम, आशिया के खिलाफ तहरीर दी।
- उन्होंने कटे कनेक्शन पर विद्युत उपयोग में पांच बकायेदारों के अलावा बिजली चोरी में संजीव कुमार, राजीव कुमार व रामबाबू के खिलाफ तहरीर दी।
- कंपिल बिजलीघर के जेई सुरेंद्र प्रसाद चौहान ने गांव ढड़ियापुर निवासी 12 लोगों के खिलाफ बिल बकाये में कटे कनेक्शन बिजली उपयोग में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्थानीय थाने में ही दर्ज होगी बिजली चोरी की रिपोर्ट
- प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली में एंटी पावर थेप्ट यूनिट के आदेश हुए थे।
- इसी के बाद आदेश स्थगित भी कर दिया गया।
- इससे उनके क्षेत्र से संबंधित बिजली चोरी के मामले ही कोतवाली में दर्ज किये जाएंगे।
- मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से पुलिस अधीक्षक को भेजे आदेश में कहा गया है चिह्नित किये गये जनपद के एक थाने में बिजली चोरी संबंधी एफआईआर दर्ज कराने व अपराध शाखा से मुकदमे की विवेचना के एंटी पावर थेप्ट यूनिट गठन संबंधी आदेश को निर्देशानुसार अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।
- इससे जनपद में बिजली चोरी संबंधी 2003 की धारा 135, 138, 141 व धारा 150 की एफआईआर पूर्व की भांति संबंधित क्षेत्रीय थाने में ही दर्ज की जाएंगी।
- मुकदमे की विवेचना भी संबंधित उसी थाने से की जाएगी।
- पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सभी क्षेत्रधिकारी व थाना प्रभारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
मामलों की विवेचना करेगी क्राइम ब्रांच
- फतेहगढ़ कोतवाली में एंटी पावर थेप्ट यूनिट बनाये जाने से जनपद के सभी अवर अभियंता वहां बिजली चोरी की दर्ज कराने पहुंचे।
- वहां से मना करने पर फिर जेई तहरीर लेकर अपने क्षेत्रीय थाने में पहुंचे।
- वहां बताया गया कि एंटी पावर थेप्ट यूनिट फतेहगढ़ कोतवाली में बनायी गई है।
- वहीं रिपोर्ट दर्ज की जायेगी और इन मामलों की विवेचना क्राइम ब्रांच करेगी।
- इस पर अवर अभियंता फिर फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे।
- बहसबाजी के बीच आखिरकार सभी तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में मामले दर्ज कर लिए गए।
- फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि अवर अभियंता ने रात आठ बजे के बाद तहरीर लेकर पहुंचते हैं।
- इसके साथ ही तत्काल एफआईआर कापी भी मांगते हैं।
- जबकि उनके पास एक ही कंप्यूटर आपरेटर होने से वह 24 घंटे ड्यूटी नहीं कर सकता।
- इससे अवर अभियंताओं को समय से तहरीर देने के लिए कहा जाता है।