बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। एकबारगी तो ऐसा लगा था कि सीजेएम कोर्ट से जमानत मिलने और बसपा नेताओं पर बड़ी कारवाई ना होने के बाद दयाशंकर को इस मामले में कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। अब दयाशंकर सिंह के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- दयाशंकर सिंह के साथ ही उनके भाई धर्मेंद्र सिंह पर भी गबन का केस दर्ज हुआ है।
- गबन का मुकदमा 9 सितम्बर को CJM कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया।
- दयाशंकर और उनके भाई पर धारा 419, 420, 467, 468 के तहत ये मुकदमा दर्ज किया गया है।
मायावती के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य को चाहिए दयाशंकर का साथ
महिंद्रा के डिप्टी मैनेजर ने दर्ज कराया केसः
- कोर्ट ने महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केस दर्ज करने का आदेश दिया।
- कंपनी के डिप्टी मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा ने दयाशंकर और उनके भाई पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
- उनका कहना है कि अक्षता ट्रैक्टर डीलरशीप के लिए दयाशंकर ने बैंक गारंटी का आग्रह किया था।
- जिसके बाद कंपनी की तरफ से 11 मार्च 2014 को 60 लाख की गारंटी दी गई।
- वहीं, SBI बैंक सुखपुरा शाखा से ये पैसे निकाले गए।