2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बसपा से गठबंधन के बाद चुनावी रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। इस बीच अखिलेश यादव के काफी करीबी सपा विधायक के भाई पर बिजली चोरी का आरोप लगा है जिसके बाद समाजवादी पार्टी में कोहराम मच गया है। प्रशासन भी इस मामले में बड़ी कार्यवाई करने की तैयारी कर रहा है।
सपा विधायक का भाई करता था बिजली चोरी :
बिजली विभाग को मुखबिर से बिजली चोरी किये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद विभाग की टीम कन्नौज के मानपुर उपकेंद्र के अधिकारियों के साथ हौजापुर स्थित सदर सीट से सपा विधायक अनिल दोहरे के भाई प्रमोद कुमार के घर पर पहुंची। बिजली विभाग की टीम को पहली नजर में सब ठीक दिखाई दिया लेकिन जब उन्होंने घर के बिजली उपकरण और खपत को देखकर मीटर रीडिंग को देखा तो वे हैरान रह गए थे। खंभे से आई एक केबिल को दीवार के बाहर से खींचा तो मीटर तक पहुंचने से पहले ही सपा नेता ने केबिल में कट मारकर बिजली को बाईपास किया हुआ था। इसी बाईपास के जरिए पूरे घर के अधिकाँश हिस्से में बिजली सप्लाई होती थी। बिजली विभाग अवर अभियंता ने सपा नेता प्रमोद दोहरे के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर कोतवाली में तहरीर दे दी है।
ये भी पढ़ें: अब तो विधायकों को मिल रही जान से मार देने की धमकी- अखिलेश यादव
पिता कांग्रेस सरकार में थे मंत्री :
बिजली विभाग के जेई पीसी पाराशर ने कन्नौज सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि जेई राजेश कुमार, दीपक, टीजी टू हर स्वरूप, यासीन और रवींद्र सिंह ने हौजापुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बिहारीलाल दोहरे के घर पर छापेमारी की थी। यहां मीटर से पहले केबल काटकर बाईपास के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग की टीम ने केबल उतरवाकर सील कर दी है। प्रमोद कुमार के पिता बिहारी लाल दोहरे कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश के मंत्री रह चुके हैं। प्रमोद कुमार पिछले वर्ष विकास भवन से वरिष्ठ लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।। इस मामले में कन्नौज सदर कोतवाल एके सिंह ने बताया कि विभाग से तहरीर मिल चुकी है, पूरी जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।