विजय दशमी के पर्व पर क्षत्रियों में शस्त्र पूजा करने का रिवाज सदियों से चलाता आया है। इस दिन लोग अपने घरों और मंदिरों में शस्त्र पूजा करते हैं. यूपी के आगरा जिले में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजा की. लेकिन शस्त्र पूजा के नाम पर शक्ति प्रदर्शन और फायरिंग की घटना से इलाके में हडकंप मच जाये तो नजारा ही बदल जाता है.
फायरिंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज:
- फायरिंग करने वाले विहिप और बजरंग दल के नेताओं पर 12 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
- शस्त्र पूजन के बाद विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल के नेताओं ने अंधाधुंध फायरिंग की थी.
- इस मुकदमे में 29 नामजद और 40 अज्ञात हैं.
- अंधाधुंध फायरिंग से बड़ा हादसा होते-होते बचा था.
आगरा में शस्त्र पूजा के नाम पर अंधाधुंध फायरिंग:
- इस दौरान बेहद चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला.
- यहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
- इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
- आगरा जिले के बिजलीघर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा, विजय दशमी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- आगरा लाल किले के पास आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शस्त्र पूजन किया.
- बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद नेताओं ने उत्साहित होकर कार्यकम स्थल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
- इससे लोग इधर-इधर उधर भागने लगे.
- बताया जा रहा है कि हथियारों से ये फायरिंग काफी देर तक की गई.
- गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान किसी को छर्रे नहीं लगे अन्यथा ख़ुशी के दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती थी.