यूपी के बुलंदशहर जिला का जुलूस के दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद बसपा प्रत्याशी बब्बो परवीन पर सहित 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने वीडियो को भी लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप
- बता दें कि यूपी के बुलंदशहर जिला का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- इस वीडियो में एक वर्ग विशेष के लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।
- यह वीडियो एक दिसंबर का बताया जा रहा है।
- हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में सुनाई दे रहा पाकिस्तान नहीं बल्कि आबिद खान जिंदाबाद कहा जा रहा है।
- इसमें सच्चाई कितनी है ये पुलिस की जांच का विषय है।
- गौरतलब है कि बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद इलाके में पिछली एक दिसंबर को निकाय चुनावो की मतगणना के दिन जहां नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद पर बीजेपी को हराकर बसपा प्रत्याशी बब्बो परवीन के जीतने की घोषणा की गयी।
- अपने प्रत्याशी की जीत का अनाउंसमेंट होते ही बब्बो परवीन के समर्थक सड़कों पर उतर आए और जश्न मानाने में जुट गए।
- आरोप है कि समथर्को की भीड़ में लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये।
- वायरल वीडियो में हाईवे पर लगा बोर्ड दिख रहा है।
- जो बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर है।
- हालांकि इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते।
- पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर धारा 188, 153बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें