आरबीआई को भेजे गए लाखों रूपये के नकली नोट के मामले में बैंक प्रबंधकों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। आइबीआई ने एसएसपी मंज़िल सैनी दहल को मुकदमा कायम कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में चार बैंक मैनेजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी। मुकदमा होने के बाद बैंक प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है। (बैंक मैनेजरों के खिलाफ केस)
बैंक प्रबंधकों में मचा हड़कंप (बैंक मैनेजरों के खिलाफ केस)
- मेरठ से लगातार नकली नोट आरबीआई को भेजे जा रहे थे।
- इन बैंकों के खिलाफ एसएसपी सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
- जून 2017 में मेरठ के चार बैंको ने आरबीआई में नकली नोट लाखों रूपये के जमा कराए।
- आरबीआई की जांच में नोट नकली पाए जाने के बाद कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
- RBI की ओर से एसएसपी को मुकदमा कायम करने के आदेश दिए गए है।
- इंडियन बैंक बेगमब्रिज शाखा के प्रबंधक पर मुकदमा कायम कराया गया है।
- जाग्रति विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के प्रबंधक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
- देहली रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा पर एफआईआर दर्ज की गई है।
- सिंडिकेट बैंक केसर गंज के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है। (बैंक मैनेजरों के खिलाफ केस)
- SSP मंज़िल सैनी का कहना है कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई लाखों रूपये के जाली नोट भेजने के मामले में की गई है।