हरदोई गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज,देर रात गेंहू तौलने का था मामला
- हरदोई गल्ला मंडी में व्यापारी की दुकान पर देर रात गेहूं तौल के मामले में गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध एफआईआर हुआ दर्ज।
- प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का है ईएसफार्मर केंद्र।
- एडीएम संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र प्रभारी रवि गुप्ता पर एफआईआर कराई गई दर्ज।
- हरदोई की नवीन गल्ला मंडी स्थित एक दुकान में रात के समय हो रही गेहूं की तौल पर प्रशासन ने छापा डालकर की कार्यवाही।
- रात में गेहूं तौले जाने की खबर मिलने पर प्रशासन ने की कार्यवाही।
- दुकान के बाहर सरकारी 356 कट्टीयों में गेहूं के साथ ही बाहर खुले में भी मिला था गेंहू ।
-