राजधानी के विभूतिखण्ड थाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्टून की आपत्तिजनक फोटो ट्वीटर करने वाले के खिलाफ पूर्व मीडिया पैनलिस्ट ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।
- थाना प्रभारी विभूतिखंड कुंवर प्रभात सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर ट्वीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पीएम को लेकर बने आपत्ति जनक कार्टून पर FIR कराने थाने पहुंचे भाजपा नेता @ipsingh1432 pic.twitter.com/IuODJLqvzN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 2, 2017
- बता दें कि भाजपा के पूर्व मीडिया पैनलिस्ट आईपी सिंह निवासी विशेषखण्ड, विभूतिखण्ड पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि आदमी पार्टी आप के समर्थक मितेश पटेल द्वारा सोशल मीडिया ट्वीटर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आपत्तिजनक कार्टून का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है।
वरिष्ठ नेता @ipsingh1432 ने यूजर @_MiteshPatel के खिलाफ दी तहरीर, यूजर ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्ट किया था आपत्तिजनक कार्टून! pic.twitter.com/HjvlnHauUL
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 2, 2017
- तहरीर के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मितेश पटेल के खिलाफ धारा 153ए, 292, 505ख, आईपीसी, 68 आईटी एक्ट, 125 आरपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।