निवेशकों और बिल्डर्स को लेकर यूपी में कई ख़बरें आती रहती हैं, वहीँ इसी प्रकार अर्थकान बिल्डर से जुडी खबर आ रही है. अर्थकान पर निवेशकों ने ठगी का आरोप लगाया है. अर्थकान बिल्डर पर निवेशकों ने काकोरी थाने में ठगी करने का कदमा लिखाया है. 5-6 सालों से निवेशकों से ठगी करने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है.
निवेशकों ने अर्थकान पर कराया केस:
- अर्थकान के निवेशकों ने पूरे मामले में केस दर्ज कराया है.
- काकोरी थाने में ठगी का केस दर्ज कराया गया है.
- इसमें कहा गया है कि बिल्डर ने बिना जानकारी दिए आउट प्लान में फ्लैट बदल दिया.
- 5-6 सालों से निवेशकों से ठगी करने का आरोप है.
- पैसा लेने के बावजूद अब तक कब्ज़ा नहीं दिया
- अब निवेशक लगातार कंपनी के चक्कर लगा रहे हैं.
- जबकि हैरानी की बात है कि धरातल पर अभी तक नहीं शुरु हुआ निर्माण
- आम्रपाली में अर्थकान को निर्माण शुरू करना था.
- धारा 406, 420 और 520 में ये पूरा मुक़दमा दर्ज किया गया है.
- आम्रपाली योजना अर्थकान का ये पूरा मामला ठगी का है.
- निवेशकों को ठगने के आरोप में कहा गया है कि इन्होने कई शहरों में लोगों को ठगने का काम किया है.
- साथ ही मुक़दमा दर्ज कराने वाले ने ये भी कहा है कि बिल्डर ने 30 महीने में कब्ज़ा देने की बात की.
- लेकिन अब नए अग्रीमेंट में नियमों में बदलाव कर लिया.
- इसमें लिखा गया कि अब हस्ताक्षर करने के 10 बाद कब्ज़ा मिलेगा.
- निवेशक ने कहा कि लगता है इस जन्म में ऐसा होना संभव नहीं है.