Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसएसपी ने अवैध पार्किंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

राजधानी लखनऊ में पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से चल रही अवैध पार्किगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अवैध पार्किंग/ अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध पार्किंग चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है। एसएसपी ने शहर को जाम मुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने के क्रम में शनिवार को हज़रतगंज इलाके में अपने आवास के निकट स्थित सहारागंज के पास शाहनजफ रोड़ पर अवैध पार्किंग कर अतिक्रमण करके अवैध वसूली करने वालो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 16/2019 धारा 420 ipc का अभियोग बनाम श्याम जी पांडेय, मनीष तिवारी व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई करवाई।

एसएसपी के निर्देश के अनुसार बेहतर यातायात के लिए रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 55 लोगों के चालान करते हुए 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी शनिवार को खुद यातायात व्यवस्था का जायजा लेने हजरतगंज पहुंचे। एसएसपी ने हजरतगंज चौराहे से हिंदी संस्थान तक पैदल भ्रमण किया। यातायात व्यवस्था में सुधार का जायजा लेते हुए रास्ते में लगने वाले ठेला-रेड़ा को चेक करते हुए मेट्रो निर्माण कार्य में अनाधिकृत रूप से रास्ते पर खड़ी मेट्रो की गाड़ियो (वाहन) को भी हटवाया। रास्ते में इधर-उधर पार्क की गई वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करने तथा फुटपाथ पर रैम्प बनाने के लिए संबंधित को आदेश निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पूर्व में बनाए गए फ्री लेफ्ट टर्न व्यवस्था को भी चेक किया तथा जनता द्वारा इसका उपयोग करने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शहर भर में सड़कों पर वाहनों की पार्किंग से राहगीर हलकान[/penci_blockquote]
बता दें कि लखनऊ के विभिन्न इलाकों में पुलिस और नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से चल रही अवैध पार्किंग लोगों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई हैं। शहर में न जाने कितनी इमारातों को नियमों के विपरीत बनाया गया हैं। किसी में पार्किंग के लिये बेसमेंट नही हैं तो किसी ने बेसमेंट में भी दुकाने बना कर पार्किंग की जगह को कब्जा लिया हैं। इसके कारण शहर भर की इमारतों के सामने रोड पर ही गाडियों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी रहती हैं। वहीं रोड पर वाहन खड़े होने से सड़क पर चलने वाले राहगीरों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा हैं। राजधानी के थाना आलगबाग, चारबाग, लाटूस रोड, कैसरबाग, गोमतीनगर, मड़ियांव, कपूरथला, पीजीआई, चिनहट, सरोजनीनगर, बंथरा, दुबग्गा, ठाकुरगंज, नक्खास, बुलाकी अड्डा, बीकेटी, सहित तमाम इलाकों में भी नजारा कुछ ऐसा ही हैं। एक तो जहां चल रहा मेट्रो कार्य गाड़ियों के पहियों को ब्रेक लगा रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां स्थित अजंता हॉस्पिटल के बाहर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां लोगों के लिये जाम का सबब बनी हुई हैं। आलम यह हैं कि अस्पताल के बगल में ही पुलिस चौकी हैं जहां चौकी इंचार्ज से लेकर थाना प्रभारी व अन्य बड़े अधिकारी पूरे दिन बैठते हैं। लेकिन अस्पताल संचालक के रसूख और कुछ अतिरक्त सेवा के आगे चुप हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मिल बांटकर करते हैं काम[/penci_blockquote]
आलमबाग में अजंता कोम्लेक्स व्यापार संघ के महामंत्री लकी बग्गा ने बताया कि उनका टायर का काम हैं। उनके काम में वाहन को दुकान तक आना होता हैं। तभी वह टायर बदल पाते हैं। लेकिन हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों द्बारा गाड़ी दुकानों के आगे ही अवैध रूप से पार्क कर दी जाती हैं। इस कारण उनके यहां आने वाला ग्राहक लौट जाता हैं। इससे उनके व्यापार पर खासा असर पड़ रहा हैं। अध्यक्ष एस.के. तिवारी बताते हैं कि पास में ही नगर निगम की अधिक्रत पार्किंग हैं। लेकिन फिर भी अस्पताल प्रशासन अपनी और मरीजों की गाड़ियों को कॉम्प्लेक्स के सामने ही पार्क करवाता हैं। मना करने पर लड़ाई करता हैं। इसके लिये कई बार चौकी इंचार्ज संतोष सिंह को शिकायत भी की गई हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन से व्यक्तिगत लाभ मिलने की वजह से कोई भी कार्रवाई नहीं करता। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से रोड पर ही अवैैध पार्किंग स्टैंड का संचाल कराया जा रहा हैं। इससे मिलने वाली कमाई को आपस में मिल बांट कर हजम कर लिया जाता हैं। कई बार जिला प्रशासन से भी इसकी शिकायत की जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाइ नहीं की गई। लेकिन अभी हाल ही में नगर निगम और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद पटरी दुकानदारों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मोटरसाइकिल सवार तीनों सगे भाई की बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत

Bharat Sharma
6 years ago

फैक्ट्रियों से निकली राख बनी मुसीबत

Bharat Sharma
7 years ago

एस डी एम ने पकड़ी अवैध गुटखा फैक्ट्री।

Desk
7 years ago
Exit mobile version