Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रिश्वत मांगने के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR registered against two officers AK Pawar and Shakti Pal Singh

घूस मांगने के आरोप में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के दो अफसरों पर FIR

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही कितनी सख्ती दिखाए लेकिन अधिकारी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक रिश्वतखोरी के मामले में अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को अपनी कॉल रिकॉर्डिग भेजी थी। इसके बाद सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कथित रूप से रिश्वत मांगने का आरोप एके पवार और शक्ति पाल सिंह पर लगा है। इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक, मामला अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन विभाग में तैनात अधिकारी एके पवार और शक्ति पाल सिंह ने ट्रांसफर के एवज में एक महिला कर्मचारी से दो लाख की घूस मांग मांगी थी। घूसखोरी की ये बात महिला ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। महिला ने ये रिकॉर्डिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय भेजकर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन दोनों घूसखोर अधिकारियों के विरुद्ध हुसैनगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- पुलिस की जांच में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर के घर पड़ी डकैती की कहानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हजरतगंज में आईपीएस की बेटी से छेड़छाड़, विरोध पर पीटा

ये भी पढ़ें- रिश्ते के चाचा ने 6 साल की मासूम का अपहरण कर किया दुष्कर्म

ये भी पढ़ें- संस्कृति हत्याकांड: 20 हजार मोबाइल नंबर और 100 संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य

Related posts

इस IPS अधिकारी के ट्वीट से मची खलबली, सीनियर अफसरों पर लगाए यह आरोप!

Sudhir Kumar
8 years ago

ताज सुरक्षा में लगे सिपाही की संदिग्ध हालातों में मौत!

Mohammad Zahid
8 years ago

सिंडिकेट बैंक पिलखुआ पर भारतीय करंसी के बहिष्कार का आरोप, बैंक ने नहीं ली 10 हजार रूपये के सिक्कों की करंसी, पीड़ित उपभोगता ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार, एडीएम रजनीश राय ने FIR दर्ज करने के दिए आदेश, एडीएम के आदेश के बाद भी पिलखुआ पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज, करंसी का अपमान करने में पिलखुआ पुलिस की भूमिका संदिग्ध।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version