यूपी के गोंडा जिले में सरकारी सम्पत्तियों पर प्रचार पेंटिंग करवाने वाली चौदह फर्मों के विरूद्ध बुधवार को नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
- डीएम आशुतोष निरंजन के आदेश पर जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक विद्यालय, शहीद-ए-आज़म,
- सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज की विशाल बाउंड्रीवाल पर प्रचार पेंटिंग कराने वाली,
- 14 फर्मों के विरूद्ध विद्यालय के प्रिंसिपल ने नगर कोतवाली में लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 में एफआईआर दर्ज कराई है।
- डीएम ने बताया कि बिना प्रक्रियागत कार्यवाहियों व अनुमतियों के सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार की प्रचार पेंटिंग कराना गम्भीर अपराध है।
- इसी तरह शहर के अदम गोंडवी मिनी स्टेडियम व राजकीय इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल पर भी व्यवसायिक प्रचार पेंट कराने वाली दो दर्जन फर्मों के विरूद्ध भी इन्ही धाराओं में मुंकद्दमा दर्ज किया जा चुका है।
- डीएम ने यह भी बताया कि सभी को नोटिस जारी करने के साथ ही चेतावनी भी दी गई है।
- कि भविष्य में इस तरह फिर कभी सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्तियों-भवनों पर किसी भी प्रकार के व्यवसायिक प्रचार पेंटिंग्स न किये जाएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें