राजधानी के गौतमपल्ली थाने में बसपा सुप्रीमो के फर्जी ट्विटर हैंडल चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
- बताया जा रहा इस इस अज्ञात युवक ने मायावती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर ट्वीट कर बसपा की छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल किया था।
- इस संबंध में गौतमपल्ली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने दर्ज कराई एफआईआर
- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम से एक अज्ञात युवक ने ‘@mayawatibsp’ ट्विटर एकाउंट बनाकर एक ट्वीट किया।
- इस ट्वीट में लिखा गया कि ‘सपा को वोट न देकर, भाजपा को वोट दें, मेरी पार्टी चुनाव में हार रही है’।
- इस संबंध में बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल की तरफ से गौतमपल्ली थाने में तहरीर देते हुए फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
- राम अवतार के मुताबिक, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नाम से तैयार किए गये फर्जी ट्विटर एकाउंट से ट्विट कर उनकी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष की धवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। @BspUp2017 @BSP4India pic.twitter.com/JBr1Ghxy8z
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 20, 2017
- राम अवतार ने बताया कि भाजपा को वोट दें और मेरी पार्टी हार रही है।
- ट्विट पूरी तरह से निराधार हैं।
- इंस्पेक्टर गौतमपलली ने बताया कि मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66/67 में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
- हालाकि जब इसकी पड़ताल की गई तो इस एकाउंट से ट्वीट किया जा चुका था।