उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के बदायूं सदर क्षेत्र से निलंबित विधायक आबिद रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
पार्टी फण्ड के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग:
- सपा सरकार के बदायूं क्षेत्र से निलंबित विधायक आबिद रजा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
- इसके साथ ही आबिद के प्रतिनिधि अजहर सिद्दीकी के खिलाफ भी इसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- सपा विधायक ने पार्टी फण्ड के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की थी।
- आबिद ने यह रंगदारी एक मुक़दमे में आरोपी का नाम बहाल करने के तहत मांगी थी।
- आबिद ने यह कहा था कि, 25 लाख रुपये पार्टी फण्ड में जमा करो तुम्हारे लड़के को मुक़दमे से छुड़ा लिया जायेगा।
एक झूठे मुक़दमे में मदद मांगने गए किसान के बेटे का किया अपहरण:
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनील सक्सेना ने जानकारी दी कि,
- कुतुबपुर गांव निवासी किसान निहालुद्दीन के बेटे पप्पू पर एक मुकदमा चल रहा है।
- किसान का कहना है कि, मामला पूरी तरह झूठा है और उसके बेटे को फंसाया गया है।
- जिसके चलते किसान आबिद रजा से मदद मांगने पहुंचा।
- जहाँ आबिद रजा ने किसान के बेटे पप्पू को एक कमरे में बंद कर किसान से 25 लाख रंगदारी की मांग की।
किसान ने कर्ज लेकर छुड़ाया अपने बच्चे को:
- जिसके बाद किसान ने कर्ज और बेटी की शादी के लिए जमा पैसों को आबिद को दिए।
- रंगदारी की रकम में आबिद ने 20 लाख खुद रखे और 5 लाख अजहर सिद्दीकी को दे दिए।
- इसके बाद आबिद ने किसान से कहा था कि, उसके बेटे का नाम अब निकल जायेगा।
- मुक़दमे से किसान निहालुद्दीन के बेटे का नाम नहीं हटाया गया और पुलिस गिरफ़्तारी के लिए दबाव बनाने लगी।
- अधीक्षक ने जानकारी दी कि, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी।