उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कुछ रईसजादों ने हर्ष फायरिंग करके सनसनी फैला दी। महिला अस्पताल के पास इन युवकों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर करने के बाद खुद ही वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मामला इकौना थाना क्षेत्र के महिला अस्पताल का है। सीओ इकौना रोहित यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शादी समारोहों के दौरान की गई फायरिंग में जानें जा चुकी हैं, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है। यहां कुछ रईसजादों को दिन दहाड़े खुलेआम फायरिंग का ऐसा नशा चढ़ा कि उन्हें कानून को ताक पर रखकर महिला अस्पताल के पास अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। बताया जा रहा है कि 12 बोर की बंदूक से तीन युवकों ने जमकर फायरिंग की। फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में है। मामला सामने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें