उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रचार में पंख लग चुके हैं। वहीं सभी राजनैतिक दल विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ने से भी नहीं चूक रहे हैं। कानपुर की बिठूर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी राम प्रकाश कुशवाहा पर किसान की करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाने को लेकर थाना बिठूर में एसएसपी कानपुर के आदेश पर चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र के ग्राम टिकरा निवासी जय प्रकाश पाण्डेय के अनुसार उनकी करोड़ों रुपये की पैतृक जमीन है।
  • इस जमीन का मुकदमा हाईकोर्ट में लंबित है, इसमें वह लगातार पैरवी कर रहे हैं।
  • आरोप है कि पड़ोसी गांव के निवासी राम प्रकाश कुशवाहा जो कि घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा से पूर्व विधायक थे।
  • वर्तमान में बिठूर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हैं ने अपने गुर्गों की मदद से उक्त जमीन में फर्जी कागजात लगाकर बैनामा करा लिया और कब्जा कर रहे थे।
  • करोड़ों की जमीन पर कब्जे की सूचना मिलने पर कानपुर एसएसपी से मामले की शिकायत की।
  • एसएसपी के आदेश पर राम प्रकाश कुशवाहा समेत 13 लोगों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया।
  • बिठूर थाने में मुकदमा लिखे जाने पर जब बसपा प्रत्याशी राम प्रकाश कुशवाहा से बात की गई तो वो साफ मुकर गए कि इस प्रकरण से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
  • राजनैतिक विद्वेष के चलते स्थानीय सपा विधायक के इशारे पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • पूरे मामले पर जिला पुलिस के आलाधिकारी भी साफ तौर पर बयान देने से बचते रहे और सवाल पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देते दिखे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें