यूपी के हरदोई जिला के शहर कोतवाली इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बने गोल्डी मसाले के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। फिलहाल आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के कई जगहों के करीब 8 टैंकर मौके पर रवाना हो गए जिसके बाद दीवाल जेसीबी से दीवार काटकर किसी तरह से आग बुझाई जा सकी। इस भीषण हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यहां आग से करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पीछे गल्लामंडी के पास शिवकुमार अग्रवाल का निर्माणाधीन मकान है। वह गोल्डी मसाले के डिस्ट्रीब्यूटर भी है और इसी मकान में उनका गोदाम है। बताया जाता है कि मकान के ऊपरी माले में बिल्डिंग का काम चल रहा था। ऊपरी हिस्से में मजदूर बिल्डिंग कर रहे थे इसी बीच मशीन की एक चिंगारी नीचे गोदाम में जा गिरी जिससे भीषण आग लग गयी। मजदूर किसी तरह कूदकर भाग सके।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=06cyfquT2c0&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-6-copy-11.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
आग जब फैल गयी तो हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पाकर और फिलहाल आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के तीन टैंकर मौके पर रवाना हो गए लेकिन जब आग बेकाबू हुई तो फिर आसपास के कस्बे से अग्निशमन वाहन बुलाये गए। अचानक बिल्डिंग से धूंआ निकलने लगा और फिर आग की लपटें बाहर आने लगीं। धीरे-धीरे आग ने बड़ा रूप ले लिया। बिल्डिंग में लगी भीषण आग को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
निर्माणाधीन भवन के भीतर फर्नचर, प्लास्टिक, फेवीकोल, बिजली सहित अन्य कंस्ट्रक्शन उपकरण होने के कारण आग कम होने के बजाय लगातर बढ़ती चली गई। 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल लिया। फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां बुलाई गई, जिसमें हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काबू पाने में बड़ी भूमिका निभाई। दमकल कर्मियों को पहले अंदाजा नहीं था कि आग इतनी ज्यादा बढ़ सकती है। पानी के प्रेशर से आग पीछे की ओर फैलने लगी। फिलहाल दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ज सका। मौके पर पहुंचे लोगों ने करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। कुछ लोगों के साथ सीओ ने भी आग के कारणों को शार्टसर्किट माना है।