Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो: भीषण आग लगने से धधक कर जल गईं दुकानें

fire breaks out in Tyre Shop nishatganj mahanagar lucknow

fire breaks out in Tyre Shop nishatganj mahanagar lucknow

राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में दो दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ और आग की लपटें उठते देख मौके पर मौजूद लोग शोर मचाकर भागने लगे। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी करीब आधा घंटा लेट मौके पर पहुंची।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीब गाड़ियों आग को बुझाया। लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। दमकल के लेट पहुंचने के चलते लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला

आग की लपटें देख भागे लोग

जानकारी के मुताबिक, महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर गली में स्थित टायर-ट्यूब व पान की दुकानों में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप के साथ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर आधे घंटे लेट पहुंची तीन दमकलों से आग को काबू किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। यहां जब्बार टायर-ट्यूब व चौरसिया पान भंडार के नाम से दुकानें है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से अचानक टायर ट्यूब की दुकान में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। इसी बीच पान की दुकान भी आग की चपेट में आग गई। अग्निकांड से पूरे मार्केट में भगदड़ मच गई। अगर वक्त रहते दमकलकर्मी आग को काबू न करते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग लगने के दौरान लोग सड़क के इधर उधर भागने लगे और भीड़ को हटा रहे थे। अगर दमकल समय से ना पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

[foogallery id=”168934″]

Related posts

जिलाध्यक्ष मायाराम यादव द्वारा आत्मदाह की चेतावनी देने पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार

UP ORG DESK
6 years ago

वीडियो: जब अखिलेश की सभा में बजायी गयी ‘बीन’!

Shashank
8 years ago

मोबाइल से खेलना बंद कर अपने को परिपक्व बनाएं अखिलेश: डा. चन्द्रमोहन

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version