राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग देखते ही वहां मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले। अस्पताल द्वारा आनन-फानन में फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हो गए। इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे।
इस दौरान जो स्टाफ और कर्मी मौजूद थे। वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये। अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डिप्टी रजिस्ट्रार के कमरे में आग लगने से हड़कंप[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह केजीएमयू के गांधी वार्ड के सामने डिप्टी रजिस्ट्रार के कमरे में आग लगने से हड़कंप मच गया। पूरे फ्लोर में धुआं भरने से अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने मरीजों को तत्काल बाहर पार्क में पहुंचाया गया। आग लगने से कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। किसी व्यक्ति के इस हादसे में हताहत होने की सूचना नहीं है। धुंआ भरने से कुछ मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें तुरंत सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
केजीएमयू के वीसी ने बताया कि आग कमरे में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी। यूनिवर्सिटी में लगा फायर सिस्टम आग पर काबू पाने में नाकाम रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। केजीएमयू प्रशासन ने ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी। अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में काफी देर तक जुटे रहे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दमकल ने 30 मिनट के अंदर पाया आग पर काबू [/penci_blockquote]
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में उप रजिस्ट्रार अनित परिहार के कार्यालय में रविवार आग लगने से हड़कंप मच गया। धुआ फैलते ही हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मश्क्कत कर करीब 30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते आग लग गई। वहीं, हादसे में कार्यालय में रखीं कुर्सिया, किताबें समेत फाइलें, इत्यादि सामान जलकर खाक हो गया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सरकारी दफ्तरों में रविवार को आग लगने का सिलसिला जारी[/penci_blockquote]
चाहे स्वास्थ्य विभाग हो या शक्ति भवन और मंडी परिषद्या फिर केजीएमयू, सभी सरकारी विभागों में रविवार को ही आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है।केजीएमयू के कर्मचारियों ने बताया कि रविवार होने की वजह से कक्ष बंद था। इस लिए शॉर्ट सर्किट की भनक नहीं लगी, लेकिन जब कक्ष के अंदर से धुआ निकलता दिखाई दिया तो फौरन दमकल को सूचना दी गयी। वहीं, हड़कंप मचने पर मौके का जायजा लेने वीसी एमएलबी भट्ट और सीएमएस डॉ. एसएन शखवार पहुंचे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक लाख रुपये का हुआ नुकसान[/penci_blockquote]
कुलपति एमएलबी भट्ट के मुताबिक, आठ से दस फायर एक्सटिंग्युशर प्रयोग करने के बाद भी आग नहीं बुझने पर दमकल की गाड़िया बुलाई गईं। रविवार का दिन होने के चलते कार्यालय बंद था। संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हादसे में कार्यालय में रखी मेज, कुर्सियां व निजी कागज जल गए। इसमें किसी भी तरह के सरकारी व शोध से संबंधित फाइलें नहीं शामिल हैं। दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया गया। साथ ही सोफा व ऐसी सुरक्षित हालत में बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले भी लग चुकी आग[/penci_blockquote]
गौरतलब है कि पिछली 15 जुलाई 2017 को दिनों राजधानी के चौक इलाके में स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया था। आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले थे। हालांकि अस्पताल द्वारा आनन-फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”अन्य खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]