राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के बिहार नगर रेलवे लाइन के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज आवाज के साथ झोपड़ियों में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से लगने से करीब 40 से 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। लोगो ने आग लगता देख किसी तरह अपनी जान और सामान को बचाया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। (झोपड़ियां जलकर राख)
सिलेंडर फटने से लगी आग (झोपड़ियां जलकर राख)
- आलमबाग के मवैया के बिहार नगर रेलवे लाइन के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में बीती रात अचानक आग लग गई।
- जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
- लोगों की माने तो यह आग खाना बनाते समय सेलेण्डर में लगी।
- आग लगने की वजह से सिलेंडर फट गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
- आग की सूचना मिलते ही थाने में तैनात रात्रि गश्त के पुलिसकर्मी मौका पर पहुंचे।
- लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
- लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
- सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों बाद आग बुझाई तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।
- बताया जा रहा है कि आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। (झोपड़ियां जलकर राख)