हरदोई – संडीला कोतवाली क्षेत्र के मौलानगर मजरा मीरनगर अजीगवा में अज्ञात कारणों से लगी आग
-आग लगने से पिता-पुत्रों के तीन घरों की साढ़े तीन लाख नकदी, लाखो के जेवर वा अन्य सामान जलकर खाक,
-ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
संडीला कोतवाली क्षेत्र के मौलानगर में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन घरों की ग्रहस्ती, जेवर सहित साढ़े तीन लाख नकदी वा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम अचानक मौलानगर मजरा मीरनगर अजिगवा निवासी रामचंद्र के घर में अचानक आग लग गई। घर में महिलाएं थी जिसके कारण आग पर काबू नही पाया जा सका और आग धीरे धीरे उसके भाई रामसेवक वा पिता जगन्नाथ के घरों को चपेट में ले लिया। अचानक आग लगने से घर वालो में हड़कंप मच गया जिसके बाद शोर गुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से रामचंद्र के घर में रखी एक बाइक, कपड़े, धान, गेहूं आदि सामान जलकर खाक हो गया। जनसेवा केंद्र चलाने वाले रामसेवक का लैपटॉप, बाइक, दो तोला जेवर वा डेढ़ लाख नकदी सहित अन्य सामान जल गया वही जगन्नाथ की गृहस्थी सहित यूकेलिप्टस के पेड़ बेचकर घर में रखी दो लाख नकदी वा जेवर जलकर खाक हो गए। फायर स्टेशन के प्रभारी ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि आगजनी की सूचना देर से मिली थी। जब दमकल वाहन पहुंचा तो आग बुझ चुकी थी।
Report – Hariamol