राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में एक टायर फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ियां काफी देर से पहुंची।
- इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।
- फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी शोर मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे।
- मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
- आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा रहा है।
- वैसे तो आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन इसकी कोई अभी तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
#बाराबंकी – गोबिंद इंडस्ट्रीज के टायर गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद! @Uppolice pic.twitter.com/GodavsdDbI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 21, 2017
फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी
- जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर अचानक टायर फैक्ट्री में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई।
- यहां धुएं का काला गुबार उठता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू किया।
- वह जबतक आग बुझाने दौड़े तबतक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया।
- आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
- इस दौरान आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री की दीवारों का काफी हिस्सा तोड़ दिया इसके बाद आग को बुझाया जा सका।
नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम
- भले ही फैक्ट्री के जिम्मेदार सुरक्षा के तमाम दावे कर रहे हों लेकिन यहां आग बुझाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
- सूत्रों के मुताबिक आग बुझाने के लिए पानी ही काम आया।
- यहां बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
- आग बुझाने के दौरान कई लोगों के झुलसने की भी खबर है लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है।