राजधानी के मलिहाबाद थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग जाने से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की दर्जनों बीघे फसल जलकर खाख हो गयी। आग लगने से किसानों के घर में आने वाला अनाज का दाना भी नहीं पहुंच पाया अब वह रोने को मजबूर हैं।
अधिकारियों ने दिया मुआवजे का आश्वासन
- जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गोशालालपुर के मजरे टांड़खेड़ा में गुरूवार को गांव के बाहर कुछ खेतों में खड़ी गेहूूं की फसल में धुंआ उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां पर खेतों में फसल जल रही थी।
- इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही किसान आग बुझाने के लिए दौड़े और आग बुझााने का प्रयास करने लगे तब तक आग अपना उग्र रूप धारण कर चुकी थी।
- आग पर काबू न होते देख किसानों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी।
- मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कई घंटे मसक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया।
- तब तक लगभग एक दर्जन से ज्यादा किसान लल्लन मौर्य, रामनरेश, हरीशंकर, यदुनन्दन, कान्तीदेवी, राजेन्द्र यादव, रामगोपाल यादव आदि की फसल पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित किसानों को हुए नुकसान का आकलन करके उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।