रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी आग-अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक
हरदोई-
रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी आग-अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक
-दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दमकल दी सूचना
#हरदोई-रेडीमेड गारमेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, दुकानदार की सूचना पर मौके पर @hardoipolice कड़ी मशक्कत में बाद दमकल ने आग पर पाया काबू, गारमेंट्स शोरूम के ऊपर रहता है दुकानदार का परिवार, सण्डीला कस्बे के सदर बाजार की घटना pic.twitter.com/ap4XCqApGt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 4, 2021
-कड़ी मशक्कत में बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
-गारमेंट शोरूम के ऊपर रहता है दुकानदार का परिवार
-सण्डीला कस्बे के सदर बाजार की घटना
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Video-2021-07-04-at-11.15.00-AM.mp4?_=1हरदोई के सण्डीला कस्बे में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के नगर पालिका के पास बाथम सेल्स नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है। दुकानदार पुनीत बाथम का परिवार दुकान के ऊपर घर मे रहता है। बीती रात लगभग दो बजे घर मे धुंआ आने पर दुकानदार पुनीत ने देखा तो दुकान में आग लगी थी। पुनीत ने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली में दी जिसके बाद मौके पहुची पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचना दी जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत में बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। दुकानदार पुनीत के अनुसार आग लगने से करीब दस से पंद्रह लाख का नुकसान हुआ है
Report -Hariamol