प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी दफ्तरों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले गोमती नगर स्थित मंड़ी परिषद में आग लगने का मामला सामने आया, उसके बाद फिर अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आग लग गई। आग ने कई फाइलों को अपनी जद में लेकर स्वाहा कर दिया था। इसके बाद आज शक्ति भवन में आग ने कई अहम दस्तावेजों को राख कर दिया।
- अब राजधानी स्थित शक्ति भवन में भी आग लग गई है।
- शक्ति भवन के 9वें तल पर लगी आग ने कई जरूरी फाइलों को जलाकर राख कर दिया है।
- कथित तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
- आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।
- दमकल ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन विभाग की कई फाइलें राख हो गई।
- आग से कम्प्यूटर, फाइलें, पंखे कुर्सियों समेंत कार्यालय में रखा सारा समान जल कर राख हो गया है।
- जिम्मेदार अधिकारियों ने हर बार इन आग लगने की घटनाओं का ठीकरा शार्ट सर्किट के नाम पर फोड़ दिया।
- यूपीपीसीएल एमडी एपी मिश्रा ने शक्ति भवन के नौवें तल पर लगी आग की जांच के आदेश दियें हैं।