पहले सूखा फिर बरसात और अब बाढ़ से किसान त्रस्त

हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की एक मासिक पंचायत हुई और इसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर समाधान किए जाने की मांग की गई है।

मासिक पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लल्ला भाई ने करते हुए कहा किसान पहले सूखे से त्रस्त था उसके बाद बरसात और अब बाढ़ से त्रस्त है।दिए गए 8 सूत्री ज्ञापन में मांग की गई है कि सूखा बाढ़ और बारिश से किसानों को मुआवजा दिया जाए।2 लाख का कर्जा माफ किया जाए,किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए पशुओं से किसान परेशान हैं उनके लिए व्यवस्थाएं की जाए साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़क के संपर्क मार्ग हैं उनको गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि आवागमन में सुधार रहे।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें