[nextpage title=”job vacancy” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर क्षेत्र में ध्यान देने के साथ ही रोजगार मामले पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के नौजवानों के लिए 25000 नौकरियों की व्यवस्था की है।
नौकरी के लिए ये हैं जरुरी बातें:
[/nextpage]
[nextpage title=”job vacancy2″ ]
युवाओं को राजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने बनायी योजना:
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम क्षेत्रों पर ध्यान देने के बाद सूबे में रोजगार की स्थिति पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत राज्य सरकार सूबे के युवाओं को रोजगार देने के लिए योजना को तैयार कर रही है।
- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ‘सूर्यमित्र’ नाम से रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है।
- सरकार ‘सूर्यमित्र’ के माध्यम से सूबे के करीब 25 हजार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।
- वहीँ प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूर्यमित्र की नोटिफिकेशन सरकार मई के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है।
2 महीने में 25 हजार नौकरियां:
- राज्य सरकार सूबे के 25 हजार नौजवानों को रोजगा उपलब्ध कराने की योजना बना ली है।
- जिसके तहत आगामी दो महीने में सरकार 25 हजार नौकरियां निकालेगी।
- सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इस योजना का प्रेजेंटेशन देख चुके हैं।
- साथ ही खबर ये भी है कि, नौकरी का नाम सूर्यमित्र भी मुख्यमंत्री योगी ने ही सुझाया है।
- सरकार योजना की शुरुआत 10 हजार वैकेंसी के साथ करेगी।
- सूर्यमित्र की नौकरी उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (यूपीनेडा) विभाग की है।
- इसके तहत विभाग के ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और मार्केटिंग टीम से सम्बंधित नौकरी प्रस्तावित है।
क्या है यूपीनेडा?:
- राज्य सरकार जल्द ही यूपीनेडा के माध्यम से 25 हजार नौकरियां लाने की योजना बना रही है।
- यूपीनेडा राज्य सरकार का अतिरिक्त ऊर्जा संसाधन विभाग है।
- जिसके तहत सोलर, बायो, विंड, माइक्रो हाइड्रो पॉवर और ऊर्जा के संरक्षण का काम करती है।
- योजना के लिए ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसा होगा प्रोसेस:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में 25 हजार नौकरियां देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
- सूत्रों के मुताबिक, सरकार मई के पहले हफ्ते में 10 हजार यूथ्स के लिए नौकरियां दे सकती है।
- मई के तीसरे हफ्ते स्क्रीनिंग और आखिरी हफ्ते में परीक्षा करायी जा सकती है।
- वहीँ अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड,
- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नौकरी होने के चलते हाई स्कूल और इंटरमीडिएट और की मार्कशीट होना अनिवार्य।
- इसके साथ ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#25000 नौकरियां
#3 डॉक्यूमेंट
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#first job vacancy
#first job vacancy yogi government expected may first week
#first week
#hief minister yogi adityanath government first job vacancy expected may first week
#job vacancy yogi government
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath government first job vacancy
#yogi government expected may first week
#उत्तर प्रदेश
#डॉक्यूमेंट रखिए तैयार
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार देगी 25000 नौकरियां
#रोजगार मामले
#वैकेंसी
#सूर्यमित्र
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार