[nextpage title=”akhileshvijayrath” ]
जैसा की हम सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवम्बर से अपना चुनावी रथ निकालने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत ला-मार्ट ग्राउंड से होगी। CM का पुष्पक विमान ‘मर्सडीज़ बेंज’ द्वारा निर्मित है और बेहद हाई-टेक है। आज दो दिन पहले मुख्यमंत्री के आवास 5 कालिदास मार्ग पर इसकी पहली झलक देखने को मिली। रथ अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से बेहद आकर्षक है, इसके खड़े होते ही तस्वीरें लेने वालों का जैसे हुज़ूम सा लग गया।
अगले पेज पर देखें रथ की तस्वीरें और जानें क्या हैं इसकी खूबियां!
[/nextpage]
[nextpage title=”akhileshvijayrath2″ ]
जानें क्या हैं इसकी खूबियां :
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह चुनावी रथ विदेशी कंपनी मर्सडीज बेंज द्वारा बनाया गया है।
- अखिलेश की सुरक्षा के लिए भी इसमें पूरे इंतजाम किये गए है।
- चुनावी रथ की सभी खिड़कियो के शीशे को मजबूत और शक्तिशाली बनाया गया है।
- इस रथ में अखिलेश का पूरा दफ्तर समाहित होगा।
- रथ यात्रा के दौरान अखिलेश यहीं से अपने सारे काम भी करेंगे।
- इसके अलावा रथ के बीच में एक लिफ्ट लगी है जिसमे से ऊपर आकर अखिलेश लोगो को संबोधित करेंगे।
- जगह-जगह उनका स्वागत होने पर वे यहीं से उनका अभिवादन स्वीकारेंगे।
वीडियो में देखें अखिलेश यादव के रथ की खासियतें :
https://youtu.be/aljZ72ZzBDA
[/nextpage]