उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘लखनऊ मेट्रो’ की पहली मेट्रो ट्रेन सेट लखनऊ मेट्रो डिपो के लिए एक सप्ताह पहले भेजा गया था। पहली मेट्रो ट्रेनों की सभी चार कारों को चेन्नई के निकट श्रीसिटी स्थित अल्सटॉम की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से विशेष ट्रेलरों के माध्यम से सड़क मार्ग से भेजा गया था। तमिलनाडु से मेट्रो स्पेशल ट्रेलर पर लोडकर अपनी मेट्रो लखनऊ आ गई है। करीब 1907 किमी का सफर सड़क मार्ग से तय करने के बाद मेट्रो के डिब्बे लखनऊ पहुंच गया है जबकि इंजन 20 नवंबर की रात तक पहुंच आने की उम्मीद है।

एक दिसंबर 2016 को होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

Lucknow Metro
????????????????????????????????????
  • लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इतने कम समय में प्रियॉरिटी रूट तैयार होना और बोगियां आना रेकॉर्ड है।
  • समय से काम पूरा करने के लिहाज से लखनऊ मेट्रो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन गया है।
  • लखनऊ में जमीन पर एक कि॰मी॰ मेट्रो पर 15 करोड़ रुपये का व्यय आयेगा, वहीं भूमिगत लाइन में यह बढ़कर 27 करोड़ हो जायेगा।

lucknow metro first look

  • लखनऊ में मेट्रो रेल शुरु होने के बाद सड़कों पर यातायात काफी कम हो जायेगा।
  • लखनऊ में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाइपास बना दिए जाने के बावजूद सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है।
  • इस कारण से यहां मेट्रो का जरुरी था जिसे सीएम ने पूरा किया।
  • बता दें कि 4 नवंबर, 2016 को लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कैबिनेट मंत्री याशर शाह को उत्तर प्रदेश सरकार के लिए पहली मेट्रो ट्रेन की चाबी सौंप दी थी।
  • एलएमआरसी एक दिसंबर 2016 को अपनी पहली मेट्रो ट्रेन का ट्रायल करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें