प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए काशी के राहुलपुर में एक टर्मिनल बनाया जा रहा है।
मालवाहक जलपोत की हुई टेस्टिंग:
- वाराणसी में वाटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए काशी के राहुलपुर में टर्मिनल बनाया जा रहा है।
- जहाँ एक मालवाहक जलपोत वीवी गिरीराज की टेस्टिंग की गयी।
- यहाँ से मालवाहक जलपोत पर 40 कारें कार्गो में अपलोड कर वापस भेजी जाएँगी।
- जल परिवहन के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि, टर्मिनल मार्ग करीब 4 मीटर चौड़ा और 115 मीटर लम्बा होगा।
- यहाँ से 40 कार्गो कार्गों को हल्दिया भेजा जायेगा।
- भविष्य में टर्मिनल के बनते ही इसे एनएच और रेलवे की लाइन से जोड़ा जायेगा।
- हल्दिया-वाराणसी रूट को विकसित करने में करीब 4200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- आने वाले समय में गंगा नदी के किनारे पर बसे सभी शहरों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
मालवाहक जलपोत वीवी गिरी की खासियतें:
- इस मालवाहक जलपोत को 2011 में हॉलैंड के पुर्जों को भारत में असेम्बल कर बनाया गया था।
- यह जलपोत छोटे से कंट्रोल यूनिट से 10 सेकंड में 180 डिग्री पर घूम सकता है।
- इसका स्पीड कंट्रोल, लेफ्ट, राइट लोकेशन, एक्सीलेटर की तरह वर्क करता है।
- जहाज का कुल वजन 800 टनहै, इसका कार्गो वेट 300 टन है।
- क्रू मेंबर: 6, ड्राइवर: 1, ग्रीवर: 1, कुक: 1, असिस्टेंट ड्राइवर: 1, पोत असिस्टेंट: 2
- क्रू केबिन: 6, किचन: 1, डाइनिंग हाल: 1, टॉयलेट: 1
- इसकी अधिकतम स्पीड 16 किमी प्रति/घंटाहै।
- जल पोत की लम्बाई 54 मीटर, चौड़ाई 11 मीटर और 2 फ्लोर हैं।
- इस मालवाहक जलपोत को बारिश-धुंध के दिनों में भी कोई दिक्कत नहीं होती है।
- पटना से वाराणसी पहुंचने में जहाज को 6 दिन का समय लगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार