यूपी के मथुरा जिले में पिछले दिनों नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान में घुसकर दो सर्राफ कारोबारियों की हत्या कर करीब 4 करोड़ रुपये के सोने चांदी के आभूषण सोमवार को लूट लिए थे।
- यह दुस्साहसिक वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
- पुलिस ने सर्विलांस, क्राइम ब्रांच की मदद से बदमाशों की तलाश कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- पुलिस का दावा है कि हनुमान गली से ही मुख्य आरोपी राकेश उर्फ रंगा, यूसुफ, आदित्य, आयुष, कामेश को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
- अब पुलिस अभियुक्तों से लूट का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है।
https://youtu.be/ixp41-OgK-Y
यह था पूरा घटनाक्रम
- गौरतलब है कि सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया था।
- मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया था।
- बदमाशों ने विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर शोरूम मालिक विकास अग्रवाल और कारोबारी मेघ अग्रवाल की हत्या भी कर दी थी।
- जबकि गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
- जिस समय यह वारदात हुई उस समय दुकान मालिक विकास अग्रवाल और उनके भाई मयंक निवासी सिविल लाइन, उनके दो कर्मचारी अशोक साहू और मोहम्मद अली के अलावा डैंपियर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (30) मौजूद थे।
- गोली लगने से घायल लोगों के मुताबिक बदमाशों ने मेघ के माथे पर सटाकर गोली मारी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
- इस बीच बदमाशों ने विकास को बाहर खींचा और उन पर गोलियां बरसा दीें थीं।
- ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर राधाकृष्ण मार्केट की दुकानों के शटर गिर गए थे।
- बदमाशों ने दुकान में बैठे तीन अन्य लोगों पर भी गोली बरसाईं।
- बदमाशों ने बैग में जेवरात भरे और फुर्ती से भाग निकले थे।
- एसएसपी विनोद मिश्रा ने लूट की वारदात में चार बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आयी थी। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था।
- इस घटना के बाद से आक्रोशित सर्राफा व्यापारियों ने शुक्रवार को प्रदेश व्यापी हड़ताल की थी। हड़ताल से करीब 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
https://youtu.be/k8_JstGBq6A
मथुरा के दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या और लूट मामले में @mathurapolice को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी रंगा सहित 5 गिरफ्तार. pic.twitter.com/TFfYgCHMAv
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 20, 2017
दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या और लूट में @mathurapolice ने हनुमान गली से ही राकेश उर्फ रंगा,यूसुफ, आदित्य,आयुष,कामेश को गिरफ्तार किया . pic.twitter.com/snMTbLAMst
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 20, 2017