राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग के राजीवनगर घोसियाना से रहस्यमय हालात में छात्रा समेत पांच बच्चों के लापता (five children missing) होने के बाद पुलिस अब तक उन्हें बरामद नहीं कर पाई है।
वंदे मातरम को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग, ऑडियो वॉयरल!
- लापता बच्चों की उम्र दस से पंद्रह साल के बीच बताई जा रही है।
- बच्चों के लापता होने के बाद उनके परिजन और पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये उनकी लोकेशन ट्रैस करने में जुटी है लेकिन कोई पुख्ता सुराग नहीं लग सका है।
छेड़छाड़ को लेकर भिड़े दो पक्ष, युवक को मारी गोली!
नासिक में मिली लोकेशन
- पुलिस के मुताबिक लापता बच्चों के पास मौजूद मोबाईल नंबर की लोकेशन अमौसी, शुक्लागंज के बाद नासिक मिली है।
- इसके आधार पर पुलिस बच्चों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
- पुलिस और परिवारीजनों के अनुसार तीन बच्चे घर से बैग और कुछ कपड़े लेकर निकले थे, जिनमें दो के पास मोबाइल भी हैं।
- फिलहाल पीजीआई पुलिस ने सभी बच्चों की मुमशुदगी दर्ज कर बच्चों की तलाश सर्विलांस की टीम के साथ शुरू कर दी है।
- वहीं नवयुग डिग्री कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की लापता छात्रा शिवानी गुप्ता भी अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
प्रशासनिक भवन में पड़ा मिला ताला, एबीवीपी का प्रदर्शन!
क्या है पूरा घटनाक्रम
- कैंट क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय के अनुसार, पीजीआई क्षेत्र के घोसियाना निवासी बाबू खान की बेटी जोया (12), मो. इलियास का बेटा अरशद उर्फ मुन्ना (13), उदय नारायण का बेटा रोहित (15), बसीर अली का बेटा सैफ (12) और सलामत का बेटा इरशाद (10) घर से फुटबाल खेलने की बात कहकर निकले थे।
- सभी अचानक लापता हो गए।
- पुलिस के मुताबिक रोहित के पिता रिटायर्ड फौजी हैं।
- रोहित केंद्रीय विद्यालय से 10वीं का छात्र है।
- वहीं, अरशद आठवीं, जोया कक्षा छह, सैफ कक्षा छह और इरशाद कक्षा चार में कैंट आरए बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।
- इनमें सैफ, अरशद और रोहित अपने घर से बैग और कुछ कपड़े भी लेकर निकले हैं।
- जिसमें रोहित और अरशद के पास मोबाइल भी हैं।
- घटना की जानकारी जीआरपी और पड़ोसी जनपदों को भी दी गई है।
- जीआरपी, सर्विलांस और पुलिस की टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हैं।
- लेकिन (five children missing) अभी पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है।
वीडियो: महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो डॉक्टर ने की धुनाई!