यूपी के कानपुर नगर जिले में शुक्रवार तड़के दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जब्कि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में फंसे लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चकनाचूर हुए वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
एनएच-86 पर हुआ भीषण हादसा
- जानकारी के मुताबिक, जिले के एनएच-86 पर सुबह एक भीषण हादसा हो गया।
- तेज रफ्तार दो ट्रकों की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
- ये हादसा कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास का है।
- घायलों को इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- इस दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
- जो लोग मौके पर मौजूद थे, उन्होंने हादसे की वीभत्सता बताई।
- आमने-सामने से हुई भिड़ंत के चलते भी हादसा काफी भयानक था।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में लोग फंसे थे और खून की धार बह रही थी।
- पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा।
- इस दौरान घंटों मुख्यमार्ग पर यातायात बाधित रहा।