एक तरफ जहां सीएम आदित्यनाथ योगी ने पूरे प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करने का फरमान जारी किया तो इसके विरोध में हजारों मीट दुकानदार सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे थे और हड़ताल पर चले गए थे।
- लेकिन वह तो हड़ताल से वापस आ गए लेकिन अलीगढ़ जिले में पांच लाइसेंसधारी मीट एक्सपोर्ट फैक्टरियों ने संचालन बंद कर दिया है।
- इनके मालिकों का कहना है कि पशु ना मिलने के कारण इन्हें यह फैक्टरियां बंद करनी पड़ी हैं।
- संचालन बंद की गई फैक्टरियों में अल-तबारक, अल-हम्द, अल-हसन, एमएचए व हिन्द एग्रो फैक्टरियों के नाम शामिल हैं।
- बताया जा रहा है कि अब शहर मात्र 2 अल-दुआ व एलाना ही मीट एक्सपोर्ट का काम कर रही हैं।
- शहर में अब केवल 10 फीसद से भी कम हो मीट की सप्लाई होने की बात कही जा रही है।
फैक्टरियां हो चुकी सील
- बता दें कि सीएम के निर्देश के बाद से यूपी भर में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है।
- पिछले दिनों मेरठ में जिला प्रशासन ने अवैध मीट फैक्ट्री और प्रोसेसिंग प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की थी।
- जिला प्रशासन के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीमों ने इन फैक्ट्रियों में जबरदस्त छापेमारी की।
- अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों को सील कर दिया था।
- कार्रवाई के दौरान मानकों की धज्जियां उड़ा कर बड़े पैमाने पर फ्लोटिंग मीट की प्रोसेसिंग और मुर्गी दाना के लिए हड्डियों का पाउडर बनाने का काम किया जा रहा था।
- कार्रवाई की जद में पूर्व सांसद और बसपा के वरिष्ठ नेता हाजी शाहिद अखलाख के भाई की फैक्टी ‘एएल यासिर प्राइवेट लिमिटेड’ भी सील कर दी गई थी।
- इन फैक्ट्रियों के पास प्राधिकरण का नक्शा पास नहीं था और प्रदूषण के मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे थे।
- जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुसार छापेमारी और चेकिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#Al-Dua and Elana
#Al-Hamd
#Al-Hassan
#Al-Tabarak
#aligarh
#aligarh me meet shop band
#BJP
#Hind Agro Factory
#Illegal Abattoir
#meat export companies in aligarh up
#Meat Export Company
#MHA
#Operation Stop
#अल-तबारक
#अल-दुआ व एलाना
#अल-हम्द
#अल-हसन
#अलीगढ़
#अवैध बूचड़खाना
#आदित्यनाथ योगी
#एमएचए
#भाजपा
#मीट एक्सपोर्ट कंपनी
#संचालन बंद
#हिन्द एग्रो फैक्टरी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.