[nextpage title=”Road Accident” ]

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले चौथिरवा गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भीषण टक्कर में दोनों ट्रक जलकर राख हो गए। वहीं राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गोसार्इगंज मोड़ पर शनिवार को सुबह ग्यारह बजे के करीब एक साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं चिनहट में फैजाबाद रोड पर तेल से भरा टैंकर लीक होने से उसका मूवऑयल पूरी रोड पर फैल गया। इससे फिसलकर कई गाड़ियां गिरीं इसमें कई लोग गिरकर घायल हो गए।

 
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”Road Accident” ]
फतेहपुर में चार मरे

  • जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के चौथिरवा गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
  • भीषण टक्कर में दोनों ट्रक जलकर राख हो गए।
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

मोहनलालगंज में भी एक मौत

  • वहीं, गोसाईगंज के सगवांरा का मूल निवासी वेद प्रकाश शुक्ला (48) अपने ससुराल हुलासखेड़ा में रहता था।
  • वेद प्रकाश सुबह साइकिल से अपने गंतव्य को जाने के लिये निकला था, तभी तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
  • इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
  • घटना को देख रहे स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया और उसके चालक विष्णु दयाल को पकड़ कर थाना मोहनलालगंज लेते आये।
  • इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा की कार्रवाई की है।
  • वहीं चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

चिनहट में टैंकर मूवऑयल लीक होने से कई गाड़ियां गिरीं

  • चिनहट इलाके में अनौरा कला गांव के पास फैजाबाद रोड पर मूवऑयल से भरा टैंकर लीक होने से उसका मूवऑयल पूरी रोड पर फैल गया।
  • इससे ब्रेक लगाने के दौरान कई गाड़ियां फिसल कर एक के बाद फिसलकर गिरती चलीं गईं।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने यातायात को परिवर्तित कर स्थित को काबू में किया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें