लखनऊराजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न कारणों से एक युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। (Five Ppeople Died)

कहां किसकी हुई मौत (Five Ppeople Died)

घटना नंबर एक
जानकारी के अनुसार, सूगामऊ इन्दिरानगर निवासी संजीव कुमार मिश्रा (58) पुलिस लाइन में सिपाही के पद तैनात था।
संजीव की पत्नी की मौत हो चुकी है।
संजीव काफी समय से बीमार चल रहा था।
उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।
जिसके बाद उसे ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया था।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के दो बच्चे दीपक व पूजा हैं।
 
घटना नंबर दो-
कृष्णानगर थानाक्षेत्र के नरायनपुरी कृष्णानगर निवासी राजकुमार शर्मा (60) प्राइवेट नौकरी करके अपना पालन पोषण करता था।
वह काफी दिनों से बीपी की बीमारी से परेशान था।
केसरीखेड़ा रेलवे ट्रक के पास से ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
 
घटना नंबर तीन-
विकासनगर सेक्टर-8 गजरहा पुरवा निवासी रमेश कुमार की बेटी लताकुमारी (22) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिससे लता की तबियत खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन ट्रामा ले गए, जहां इलाज के दौरान लता ने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
घटना नंबर चार-
आशियाना के ग्राम कासिमपुर पकरीखेड़ा निवासी उत्तम कुमार लोधी पुत्र स्व श्रीपाल का छोटा भाई बीनू कुमार लोधी (32) बीती रात खाना खाकर सोया था।
सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो उत्तम कुमार करीब सात बजे अपने छोटे भाई बीनू कुमार लोधी को जगाने के लिए उसके कमरे में गया।
कमरे झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए।
उसका भाई बीनू कुमार लोधी कमरे की छत मे लगे पंखे में चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकर रहा था।
मृतक अविवाहित बताया जा रहा है।
घटना नंबर पांच-
बाजारखाला के एसएसए-46 मोतीझील कालोनी निवासी रचना के पति उमेश रावत (48) रात समय करीब दो बजे शराब पीकर आए।
रात में ही रचना के साथ झगड़ा करने लगे।
इसके बाद रचना दरवाजा बन्द करके अपने कमरे के अन्दर चली गयी।
जब सुबह उठकर देखा तो पाया कि उमेश रावत ने छज्जे में निकले सरिए से परदे का फंदा बनाकर फांसी पर लटक रहा था।
एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
मोहल्ले वाले भी यही बता रहे थे कि आए दिन शराब पीकर आता और पत्नी को मारता पीटता था।
मृतक के दो बच्चे हैं, वह एल्युमिनियम का काम करता था। (Five Ppeople Died)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें