अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्रति छात्रों के रुझान को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 5 हजार प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत हर ब्लाक के पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जाएगा। उसके साथ ही बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। (English medium)
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
इस साल बढ़ी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या
- बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष “स्कूल चलो अभियान” के तहत इस साल परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ी है।
वीडियो: लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर मानसिक विक्षिप्त महिला से बलात्कार
- उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में इस साल 27 हजार गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है।
- राज्यमंत्री ने कहा कि दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के तहत विद्यालयों से रोज मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी ली जा रही है।
शिक्षिका के थप्पड़ से गई मासूम की आंख की रोशनी
- शिक्षकों और छात्र-छात्रओं की उपस्थिति को भी इससे जोड़ने की योजना है।
- अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकार कुपोषण मुक्त गांवों को मॉडल विलेज के रूप में प्रस्तुत करेगी।
- इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारी दो-दो गांव गोद लेंगे।
- वह विभागों से समन्वय स्थापित कर गांव को कुपोषण मुक्त बनाएंगे।
वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े
- अब देखने वाली बात होगी कि ये परिषदीय स्कूल कब अंग्रेजी माध्यम हो पाते हैं।
- लेकिन एक बात जरूर है अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होने के बाद एक गरीब का बच्चा भी बेहतर शिक्षा ले सकेगा। (English medium)
- ये योगी सरकार की वाकई तारीफ करने वाली पहल है ऐसा लोगों का मनना है।