यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी के आक्रामक रूप का असर जिलों में दिखने लगा है।
- कल जहां नोयडा जिले में दर्जनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई वहीं राजधानी लखनऊ के पांच थानेदार लाईन हाजिर कर दिए गए।
- वहीं छह थाना प्रभारियों को नई तैनाती दी गई है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
- अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में असफल और लापरवाह थाना प्रभारी अलीगंज मधुकांत मिश्रा, थाना प्रभारी विकासनगर अतुल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी विभूतिखंड कुंवर प्रभात सिंह, थाना प्रभारी अमीनाबाद उमेश चंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मोहनलालगंज राम पाल यादव को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
- जबकि थाना प्रभारी नाका संजय पांडेय को महानगर, थाना प्रभारी महानगर कुमार सिंह को मोहनलालगंज, थाना प्रभारी बंथरा जुबैर अहमद को बंथरा से विकास नगर, प्रेस पीआरओ अरुण कुमार सिंह को अलीगंज, स्वाट टीम के उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को विभूतिखंड, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय को अमीनाबाद का थाना प्रभारी बनाया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें